डॉन अबू सलेम की पूर्व प्रेमिका ने मोदी की तारीफ में बांधे पुल

narendra-modi-333अहमदाबाद। माफिया डॉन अबु सलेम की पूर्व प्रेमिका मोनिका बेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का काम तारीफ के काबिल है। ऐसे नेता की देश को जरूरत है और वे मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अग्रिम बधाई देती हैं। मोनिका ने अभिनेता संजय दत्त की सजा को भी दुखद घटना बताया है।

पुर्तगाल में फर्जी वीजा से माफिया डॉन अबु सलेम के साथ गिरफ्तार हुई अभिनेत्री मोनिका बेदी राजकोट में एक मोबाइल स्टोर के उद्घाटन के लिए आई थीं। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान बेदी ने गुजरात के विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का काम तारीफ के काबिल है। मोदी ने देश के समक्ष विकास का एक मॉडल पेश किया है, मोदी ने गुजरात में विकास के साथ भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी कई काम किए हैं।

मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताते हुए मोनिका ने इसके लिए मोदी को ल“े हाथ बधाई भी दे डाली। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश को विकास की रास्ते पर ले जा सके और मोदी ने गुजरात में यह करके दिखाया है।

‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम निर्देशक संजय लीला भंसाली के नए सीरियल सरस्वतीचंद्र में नेगेटिव रोल निभा रही मोनिका बेदी से जब पूछा गया कि ऐसे रोल से उनके करियर पर बुरा असर पड़ेगा, तो उनका कहना था कि वो इस इंडस्ट्री में काफी पुरानी है। फ‌र्स्ट इम्प्रेशन वाली सोच नवोदित अभिनेत्री व कलाकार पर लागू होती है। इंडस्ट्री में उनकी अपने एक अलग इमेज है।

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को गलत बताते हुए उन्होंने क्रिकेट के साथ चलने वाले सट्टा बाजार को खेल की भावना के खिलाफ बताया, जबकि आ‌र्म्स एक्ट के पुराने मामले में अभिनेता संजय दत्त को हुई सजा को एक दुखद घटना बताते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस पर बड़ा दुख हुआ।

error: Content is protected !!