दिल्ली में महंगी हुई शराब

wineनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में देसी और विदेशी शराब महंगी हो गई है। हालांकि दिल्ली सरकार इसे मामूली बढ़ोतरी बता रही है, लेकिन गर्मियों में बीयर पीने वालों को यह वृद्धि खल सकती है। सोमवार को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने वर्ष 2013-14 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है।

इसके तहत गुणवत्तापूर्ण शराब की बेहतर उपलब्धता पर जोर दिया गया है, वहीं इससे शराब के दाम भी बढ़ेंगे। नई नीति के तहत सरकार 350 रुपये खुदरा मूल्य से कम कीमत वाली व्हिस्की और वाइन पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाएगी। दिल्ली मीडियम लिकर की खुदरा मूल्य (एमआरपी) प्रति क्वार्टर 90 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये की गई है।

इसी तरह इकोनॉमी लिकर के प्रति क्वार्टर का खुदरा मूल्य 120 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया गया है। यानी बोतल पर 40 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसी प्रकार सरकार ने 250 रुपये तक कीमत वाली रम, बोदका, जिम और ब्रांडी पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने स्थानीय परिवहन शुल्क में प्रति पेटी 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। भाड़ा 600 पेटियों की मात्र पर 300 रुपये और 10 ़50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 11 रुपये प्रति किलोमीटर किया गया है।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बताया कि एल-1 और एल-1 एफ लाइसेंस जारी करने के शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। होटलों, क्लबों, रेस्टोरेंट और शराब के खुदरा विक्रय केंद्रों के लाइसेंस शुल्क में भी कोई तब्दीली नहीं की गई। नीति में रेस्टरां को अपना लाइसेंस शुल्क दो बराबर किश्तों में देने का विकल्प दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में शराब की गुणवता देश में सबसे बेहतर है। विभिन्न किस्म की गुणवता और ब्रांड की शराब के मूल्य में की गई मामूली बढ़ोतरी अधिसूचना जारी होने पर लागू होगी।

error: Content is protected !!