किराये पर उठेंगे मायावती के बनवाए स्मारक

monuments-to-rent-build-by-mayawatiलखनऊ। मायावती सरकार में बने रमाबाई अंबेडकर मैदान में अब विवाह समारोह और सांस्कृतिक आयोजन भी हो सकेंगे। जबकि कांशीराम स्मारक को भी किराये पर उठाया जाएगा। मतलब बसपा सरकार में बनाए गए स्मारकों का अब बहुउद्देश्यीय उपयोग हो सकेगा।

मोदी ने संसदीय बोर्ड में दिया सलाह, भाजपा चुनाव के लिए तैयार

स्मारकों का बहुउद्देश्यीय उपयोग करने के लिए लखनऊ के डीएम की रिपोर्ट को स्मारकों, पाकरें आदि की सुरक्षा एवं अनुरक्षण के लिए गठित समिति ने मान लिया है। बौद्ध विहार शांति उपवन में बना आवासीय परिसर और रमाबाई मैदान में बने अतिथि गृह की देखभाल और प्रबंधन संपत्ति विभाग करेगा, लेकिन संपत्ति पर अधिकार स्मारक समिति का होगा। मैदान के पास बने पी-4 पार्किंग स्थल पर अंतरराज्जीय बस टर्मिनल बनेगा। रमाबाई मैदान में सांस्कृतिक स्थल के सामने लखनऊ महोत्सव आयोजित होगा तो शेष हिस्से को लघु उद्योग विभाग को एक्सपो मार्ट के लिए किराये पर दिया जाएगा।

मोदी की सभाओं में धमाका कर सकते हैं हिंदू अतिवादी

रमाबाई मैदान में निर्मित डॉरमेट्री और रैन बसेरे निजी व्यक्ति, सरकारी व अर्धसरकारी विभागों को किराये पर मिलेगा। इससे जुड़ी भूमि पर शादी विवाह व अन्य आयोजन हो सकेंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल के प्रशासनिक भवन का संपूर्ण परिसर वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस व गृह विभाग को दिया जाएगा। कांशीराम ग्रीन (ईको) गार्डन में निर्मित कैंटीन तीन वर्ष के लिए किराये पर दी जाएगी और स्टाफ क्वार्टर एवं डॉरमेट्री कक्षों को संपत्ति विभाग किराये पर उठाएगा।

error: Content is protected !!