मुंबई। मुंबई में एक लड़की ने अपने ब्वॉय फ्रेंड से पहले तो वीडियो चैट की फिर उसके ही सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ब्वॉय फ्रेंड इस पूरे नजारे को केवल अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर देखता ही रह गया और कुछ खास न कर सका।
जानकारी के मुताबिक शोभना एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी और उसकी शादी स्वप्निल से तय हो चुकी थी। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह काफी देर से उससे लाइव चैट कर रही थी। इसी 32 मिनट की वीडियो चैटिंग के दौरान शोभना ने किसी बात पर नाराज होकर अपने मंगेतर स्वप्निल के सामने ही फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की जल्द ही शादी होने वाली थी।
शोभना के घरवालों का आरोप है कि शादी से ठीक पहले स्वप्निल की मां ने बतौर दहेज 20 लाख रुपये की मांग रख दी। इसी वजह से शोभना काफी तनाव में थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। शोभना के खुदकुशी करने से पहले स्वप्निल से उसे बचाने के लिए शोभना की बहन को फोन भी किया लेकिन जब तक वो घर पहुंचती शोभना मर चुकी थी।