महाश्मशान में लाशों की संख्या पर भी सट्टेबाजी

fixing-on-dead-body-in-varanasiवाराणसी। महाश्मशान पर लाशों का ‘आइपीएल’। अब तक क्रिकेट पर सट्टेबाजी हो रही थी लेकिन काशी में कुछ सट्टेबाजों ने उसे भी पीछे छोड़ दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस सट्टेबाजी को कुछ टीवी चैनलों द्वारा ही प्रायोजित किया गया था। इस सट्टेबाजी को आधा दर्जन समाचार चैनलों ने दिखाया तो पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए। आनन फानन गुरुवार की रात इस मामले में चौक थाने में जुआ एक्ट के तहत दो आात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

इसी प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन टीवी न्यूज चैनलों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें तलब किया है। चौक थाना प्रभारी योगेंद्र दत्त शुक्ला ने बताया कि कुछ समाचार चैनलों पर गुरुवार को काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर दो लोगों को सट्टा लगाते दिखाया जा रहा था। आईपीएल की तर्ज पर यहां सट्टा यह लगाया जा रहा था कि एक घंटे में कितनी लाशें जल जाएंगी।

इस दौरान आधा दर्जन टीवी चैनलों ने रुपयों का लेन देन होते भी प्रसारित किया। काशी की अस्मिता पर इस तरह के गोरखधंधे को देख पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला। यह कुछ न्यूज चैनलों का प्रायोजित खेल था। पुलिस के अनुसार न्यूज चैनल वाले दो लोगों को बहलाकर मणिकर्णिका घाट पर ले आए व उनसे लाशों की संख्या को लेकर सट्टा लगवाने लगे।

इसकी रिकार्डिग चैनलों पर दिखाई गई। इस मामले में ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी उदय प्रताप पांडेय ने दो आात के लोगों के खिलाफ चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी के मुताबिक विवेचना के दायरे में न्यूज चैनलों को भी शामिल किया जाएगा। इस प्रकरण में एसएसपी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि आधा दर्जन टीवी न्यूज चैनलों को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजी गई है। नोटिस के तहत कुछ लोगों का बयान दर्ज भी किया गया है। बयान की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। जांच जारी है।

error: Content is protected !!