सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित

cbseनई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट आ गए हैं। मार्च में हुई 12वीं की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बच्चे अपने रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन में देख सकेंगे। बच्चे एसएमएस करके भी अपने नतीजे जान सकते हैं।

सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

बोर्ड इस बार 10वीं से पहले 12वीं के परिणाम घोषित कर रहा है। जेईई मेंस में शामिल छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है। बोर्ड आज से 10 जून तक अपनी वेबसाइट खुली रखेगा।

जेईई मेंस की रैंकिंग और जेईई एडवांस (आईआईटी में दाखिले) के लिए 12वीं के रिजल्ट की अहमियत बढ़ गई है। जेईई एडवांस के लिए विद्यार्थियों को टॉप 20 पसर्ेंटाइल में आना आवश्यक है। सीबीएसई की ओर से छात्रों और अभिभावकों के लिए टेली काउंसलिंग भी शुरू की जा रही है।

error: Content is protected !!