अनिल व टीना अंबानी को बतौर गवाह बुलाना चाहती है सीबीआई

anil abani with wifeनई दिल्ली। टूजी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को कोर्ट में गवाह के तौर पर बुलाना चाहती है। इसके लिए उसने कोशिशें भी शुरू कर दी है। सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में जारी ट्रायल के दौरान अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को गवाह के रूप में बुलाने की अनुमति मांगी है।

अनिल अंबानी धीरूभाई अंबानी समूह के चेयरमैन हैं। वह और टीना अंबानी उन 70 गवाहों में हैं जिन्हें सीबीआई इसलिए तलब करना चाहती है, ताकि टूजी घोटाले के आरोपियों के खिलाफ वह अपना केस मजबूत कर सके।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमने अतिरिक्त गवाहों को बुलाने के लिए 2 जी कोर्ट में अर्जी दी है। इनमें अनिल और टीना अंबानी शामिल है। दोनों अभियोजन के केस को मजबूत करने में मदद करेंगे।

कोर्ट ने अभी तक अभियोजन पक्ष के 25 गवाहों का भी परीक्षण अभी बाकी है। हालांकि अतिरिक्त गवाहों को बुलाए जाने से केस के लंबा खिंचने की पूरी आशंका है। अतिरिक्त गवाहों को उस वक्त बुलाए जाने की मांग की गई है जब मामला निर्णायक मोड़ पर है। लेकिन सीबीआई अतिरिक्त गवाहों को बुलाने को न्याय संगत ठहरा रही है।

error: Content is protected !!