गुवाहाटी। असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होंगे। इन दो सीटों में से एक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उम्मीदवार हैं। उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
इसके अलावा दूसरी सीट पर कांग्रेस ने एस कुजूर को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है। उसके विरोध में राज्य के प्रमुख विपक्षी दल एआइयूडीएफ के अमीनुल इस्लाम को खड़ा किया गया है। लिहाजा इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के कुल 78 विधायक हैं।