नोएडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का परीक्षा परिणाम एमिटी स्कूल की छात्रा पूजा सोनी को सदमे में डाल गया। छात्रा का आरोप है कि इकोनॉमिक्स और अकाउंट थ्योरी में पूरा पेपर लिखने के बाद कॉपियां ब्लैंक हैं। नोएडा सेक्टर-14 निवासी एमिटी स्कूल की छात्रा पूजा सोनी 27 मई को 12वीं का परीक्षाफल देख सकते में आ गई।
इकोनॉमिक्स और एकाउंट थ्योरी के पेपर्स में शून्य अंक आए हैं। उसके अंग्रेजी में 81, गणित 95, बिजनेस स्टडीज में 66, एकाउंट्स प्रैक्टिक्लस 20 में से 20 अंक आए। उसके प्री बोर्ड में इकोनॉमिक्स में 98 अंक आए थे। छात्रा के अभिभावक सीबीएसई के रीजनल ऑफिस इलाहबाद पहुंचे। वहां छात्रा को दोनों विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाईं गईं। पूजा का कहना है कि दोनों उत्तर पुस्तिकाओं में उसका रोल नंबर तो था लेकिन दोनों खाली थीं।
छात्रा से कहा गया कि आपने हाईटेक पेन लिखने के लिए इस्तेमाल किया होगा, इसलिए स्याही से लिखा गुम हो गया। यह भी कहा गया कि पेंसिल से लिखा होगा, इसलिए ये मिट गया। पूजा का कहना है कि कॉपियों में पेंसिल से हल्की अस्पष्ट रेखाएं थीं। कोई भी छात्रा परीक्षा में पेंसिल से नहीं लिखता। इसके साथ ही जब उनका पेन से लिखा रोल नंबर ऑनर्स बुक से नहीं उड़ा तो उनका किया गया काम कैसे उड़ गया।
छात्रा का कहना है कि सीबीएसई ने 20 और 21 जून को एग्जाम रिकंडट कराने को कहा, लेकिन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया। इससे संदेह है कि परीक्षाएं होंगी या नहीं। सीबीएसई ने औसत के आधार पर अंक देने का प्रस्ताव भी रखा था। सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी का कहना है कि ऐसा मामला पहले कभी नहीं आया। मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित कर दी है, जो मामले की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट दे देगी। कमेटी उस सेंटर पर भी जाएगी जहां छात्रा का परीक्षा केंद्र था। उसकी अन्य उत्तरपुस्तिकाओं से भी लिखावट देख कर पूरी जांच होगी और इसके बाद ही वह कुछ कह पाएंगे।