शादी समारोह बना रक्तदान शिविर

couple-turns-wedding-reception-into-blood-donation-campकेंद्रपाड़ा। अभियानों से जागरूक होकर ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक युवा जोड़े ने अपने शादी समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन कर डाला। इस आयोजन में दूल्हा-दुल्हन के अलावा 31 मेहमानों ने रक्तदान किया।

जिले के चंडोल गांव निवासी दूल्हा सुवेंदू कुमार प्रताप ने बताया कि जब उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिजनों को शादी समारोह में इस शिविर के आयोजन के बारे में कहा तो सभी ने विरोध किया। लेकिन, उनके पिता ने इस काम के लिए उनका उत्साह बढ़ाया।

गुरुवार को हुए इस समारोह में सबसे पहले दूल्हे ने रक्तदान किया। इसके बाद बारी दुल्हन सुचित्र जेना की थी। उन्होंने बताया कि पहली बार रक्तदान करते समय वह काफी डरी हुई थीं, लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया।

कुमार ने बताया कि उन्हें इस काम के लिए एक स्वयं सेवी संस्था ने प्रेरित किया था। देशभर में खून की कमी एक बड़ी समस्या है। कई बार इलाज के दौरान खून नहीं मिलने पर मरीज की जान पर बन जाती है। ऐसे में यह पहल प्रेरणादायक है।

error: Content is protected !!