कोयला घोटाला: नवीन जिंदल पर एफआईआर दर्ज

navin jindalनई दिल्ली। कोयला घोटाले में जिंदल गु्रप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में दर्ज यह बारहवीं एफआईआर है। इसके अलावा मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दिल्ली, हैदराबाद समेत जिंदल गु्रप के 19 जगहों पर छापेमारी की है। एफआईआर में नवीन जिंदल समेत पूर्व मंत्री दसारी नारायण का भी नाम शामिल है।
ये एफआईआर चार कंपनियों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिसमें जिंदल स्टील एंड पावर, गगन स्पॉन्ज, जिंदली रियलिटी और न्यू डेल्ही एक्जिम का नाम शामिल है। कोयला घोटाले को लेकर विपक्ष सीधे प्रधानमंत्री पर हमला करता रहा है। विपक्ष की मांग रही है कि इस मामले में प्रधानमंत्री सीधे-सीधे लिप्त हैं लिहाजा उन्हें बिना शर्त इस्तीफा दे देना चाहिए।

error: Content is protected !!