पंचायत चुनाव: प. बंगाल में हिंसा, एक मरा

violence-in-west-bengal-for-election-one-dead-कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर जारी राजनीतिक हिंसा थम नहीं रही है। सोमवार को वर्धमान और मालदा जिलों में हुए संघर्ष के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर तनाव व्याप्त है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्धमान के केदना गांव में तृणमूल व माकपा समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। झड़प में एक माकपा समर्थक की मौत हो गई, जबकि छह जख्मी हो गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

दूसरी ओर, मालदा के बालुपुर खोजखामा गांव में माकपा व कांग्रेस के बीच हुए संघर्ष में एक लड़की के घायल होने की खबर है। संघर्ष के दौरान बम भी चलाए गए। दोनों दलों के समर्थकों ने एक-दूसरे के घर को आग लगा दिया। दोनों इलाकों में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बर्धमान के आसनसोल में रविवार को माकपा के पूर्व विधायक दिलीप सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में सोमवार को 12 घंटे तक आसनसोल बंद रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!