तमिलनाडु में राज्यसभा चुनाव में कनिमोई का समर्थन करेगी कांग्रेस

uttarचेन्नई: कांग्रेस ने तमिलनाडु में 27 जून को होने जा रहे राज्ययभा चुनाव में अपनी पुरानी सहयोगी द्रमुक का समर्थन करने का फैसला किया है। राज्य में कांग्रेस के पांच विधायक हैं।

द्रमुक ने पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि की पुत्री कनिमोई को उम्मीदवार बनाया है।

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीएस ज्ञानादेशिकन ने कहा कि राज्य में पार्टी के प्रभारी मुकुल वासनिक ने इस निर्णय के बारे में फोन पर सूचित किया।

उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने द्रमुक उम्मीदवार कनिमोई का समर्थन करने का फैसला किया है। कांग्रेस के सभी पांच विधायक उनके पक्ष में मतदान करेंगे। तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल अगले माह खत्म हो रहा है।

error: Content is protected !!