आडवाणी और मोदी आज दिखेंगे साथ-साथ!

01_07_2013-ModiAdvaniजागरण संवाददाता, अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी में प्रचार समिति के प्रमुख पद को लेकर मतभेद के बाद पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी एक साथ होंगे। आडवाणी व मोदी भाजपा की पूर्व सांसद भावनाबेन चीखलिया की शोकसभा में सोमवार शाम जूनागढ़ जाएंगे, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे।

पढ़ें: मनमोहन और आडवाणी

भाजपा प्रचार समिति की कमान मोदी को सौंपे जाने को लेकर वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपना खुला विरोध जताते हुए पार्टी के कई पदों से इस्तीफा भी दे दिया था। इसके अलावा राजग की एकता व जदयू के छोड़कर जाने के मुद्दों पर आडवाणी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ व मोदी की जल्दबाजी के लिए खुली आलोचना कर चुके हैं।

पढ़ें: आडवाणी की प्रस्तावित चुनाव प्रबंधन समिति का रास्ता बंद

पूर्व मंत्री व सांसद डॉ. भावनाबेन चीखलिया का शुक्रवार को हृदयाघात के चलते निधन हो गया था। उनकी शोकसभा जूनागढ़ स्वामी नारायण मंदिर के सभागार में रखी गई है, जहां आडवाणी, राजनाथ और मोदी एकसाथ होंगे। आडवाणी व राजनाथ सिंह नई दिल्ली से सीधे जूनागढ़ पहुंचेंगे, जबकि मोदी हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

error: Content is protected !!