विदिषा जिले में 386.4 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

vidisha samachar 02विदिषा। जिले में अब तक 386.4 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 31.3 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। सोमवार एक जुलाई को जिले में 13.6 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 347.8 मि0मी0, बासौदा में 526.4 मि0मी0, कुरवाई में 409.6 मि0मी0, सिरोंज में 225 मि0मी0, लटेरी में 252 मि0मी0, ग्यारसपुर में 411 मि0मी0, गुलाबगंज में 525 मि0मी0 और नटेरन में 394 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
सोमवार एक जुलाई को नटेरन तहसील को छोड़कर जिले की सातो तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 4 मि0मी0, बासौदा में 30.8 मि0मी0, कुरवाई में 38.4 मि0मी0, सिरोंज में 3 मि0मी0, लटेरी में एक मि0मी0, ग्यारसपुर में 7 मि0मी0 और गुलाबगंज में 25 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।
लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
विदिषा। विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की आज समीक्षा बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अविनाश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री जयप्रकाश शर्मा समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जनसुनवाई, मानवाधिकार आयोग, आयुक्त कार्यालय, परख के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही का बिन्दुवार ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
जानकारियां प्रेषित करें
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक चार जुलाई को आयोजित की गई है के परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जानकारियां समय सीमा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। बैठक में विभागीय घोषणाओं 2008 के पूर्व एवं वर्तमान तक की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

error: Content is protected !!