समाज को विकाष से जोडने में पत्रकारिता की अहम भूमिका-बहुगुणा

chatarpur-logoनौगॉव (छतरपुर ) प्रजातंत्र में प्रेस की अहम भूमिका तो होती ही है, लेकिन बर्तमान समय में व्याप्त बुराईयों से बचाने एवं समाज को विकाष से जोड़ने में पत्रकारिता की अहम भूमिका है, सही व निष्पक्ष समाचार से प्रषासन का संचालित करने में प्रेस का बहुत बड़ा योगदान होता है ।
उपरोक्त बिचार छतरपुर जिला से स्थानान्तरित हुये जिला कलेक्टर श्री राजेष बहुगुणा ने नौगॉव सर्किल हाउस में गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब व्दारा आयोजन बिदाई समारोह में कहे, उन्होने कहा कि छतरपुर जिला में मेरा कलेक्टर के रूपमें भले ही कार्यकाल कम रहा है लेकिन छतरपुर जिला के लोगों ने मुझे जो स्नेह सम्मान दिया उसके प्रति में आभारी हॅू । श्री राजेष बहुगुणा ने कहा कि मेरी सोच समाज के लोगों को सुरक्षा व स्वच्छ प्रषासन देने की रही है इसलिए मे जनता के बीच में अनेक ऐसे कार्य करने का प्रयास किया जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुॅचे । जनता एंव सरकार के बीच सजगता का कार्य प्रेस मीडिया करती है जो छतरपुर जिला मे बहुत ही सक्रियता से पत्रकारिता हो रही है ।
बिदाई समारोह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी0पी0 व्दिवेव्दी, नायब तहसीलदार श्री आलोक जैन नगर पालिका अध्यक्ष श्री अंजुल सक्सेना, अधिबक्ता संघ अध्यक्ष श्री सूरज देव मिश्रा, नगर निरीक्षक श्री डी0के0 बघेल,उप निरीक्षक श्री चौहान , लायन्स क्लब अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, ब्वापारी संघ की ओर से श्री सुनील जैन(पप्पू भैया) श्री सुरेन्द्र तिवारी, ष्राजा रावत, अधिबक्ता राजेन्द्र गंगेले, राघवेन्द्र मिश्रा, श्री प्रमोद सोनी, श्री नितिन तिवारी, अधिबक्ता, पत्रकार श्री कमल यादव, श्री मुमताज खान, बजीर , जाहिद, इमरानखान लोकेन्द्र मिश्रा, के0के0 रिछारिया, कमलेष जाटव , भगवानदास कुषवाहा, राजेष षिवहरे, बिनीत पहारिया,, जीतेन्द्र षर्मा, षिवानंद तिवारी,, राजेष साहू, प्रषान्त नामदेव, छुट्टन खॉ सहित पचास से अधिक लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर कलेक्टर महोदय का ष्षाल श्रीफल , देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संतोष गंगेले ने किया ।
दैनिक भास्कर सतना कार्यालय की ओर से भी श्री राजेष बहुगुणा जी का सम्मान व बिदाई की गई

1 thought on “समाज को विकाष से जोडने में पत्रकारिता की अहम भूमिका-बहुगुणा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!