डीयू में दाखिले के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़

02_07_2013-2DUनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दूसरी कटऑफ आने के बाद कॉलेजों में एक बार फिर छात्रों की भीड़ उमड़ी। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को छोड़कर नार्थ कैंपस के सभी कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों की भीड़ होती है। पहली कटऑफ के अनुभव के आधार पर लगभग सभी कॉलेजों ने हेल्पडेस्क सहित अन्य सुविधाएं छात्रों को मुहैया कराई थीं। दूसरी कटऑफ में प्रवेश अनुकूल रहा।

रामजस कॉलेज में बची हुई सीटों के लिए ओबीसी, एससी, एसटी के छात्रों ने प्रवेश लिया। कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश के लिए पर्याप्त इंतजाम किए थे। हिंदू कॉलेज में दाखिला समिति के प्रमुख डॉ. पीके विजयन ने बताया कि दूसरी कटऑफ के लिए यहां कुल 23 दाखिले हुए। सबसे अधिक 22 दाखिले भौतिकी में हुए। उन्होंने ऐसी संभावना जताई है कि अंग्रेजी और अर्थशास्त्र ऑनर्स के लिए तीसरी कटऑफ निकल सकती है।

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रिंसिपल डॉ. पीसी जैन ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स की सीटें पहले ही भरी जा चुकी हैं। अर्थशास्त्र ऑनर्स में भी 60 सीटों पर 69 छात्रों का दाखिला किया गया है। विभिन्न विषयों में दूसरी कटऑफ लिस्ट में 15-20 फीसद कम करने वाले श्री अरबिंदो कॉलेज के पि्रंसिपल डॉ. हरिओम का कहना है कि कटऑफ कम करने से दाखिले बढ़े हैं। हम हिंदी सहित अन्य विषयों में भी तीसरे कटऑफ में 2-5 फीसद की कमी करेंगे।

रामजस कॉलेज में दूसरी कटऑफ निकलने के बाद 114 दाखिले हुए। कई कोर्स में दाखिले पूरे होने के बाद यहां भी तीसरी कटऑफ निकलने की संभावना जताई जा रही है।

डीयू ने भेजा शुद्धि पत्र

डीयू ने किरोड़ी मल कॉलेज और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन के लिए दूसरी कटऑफ में शुद्धिपत्र भेजा है। किरोड़ीमल कॉलेज में निम्न कोर्स के कटऑफ में बदलाव किए गए हैं। अब एससी के कॉमर्स की कटऑफ 90-93.24, अंग्रेजी की 83-84.99, हिंदी की 75-78.99 तथा एसटी वर्ग में कॉमर्स में 84-93.4, अर्थशास्त्र में 93.75-93.99, हिंदी 76-79.99, इतिहास-82-83.99 है। विज्ञान के विषय में एससी वर्ग में भौतिकी में 88-88.99, रसायन में 86-87.99, सांख्यिकी में 85-89.99 तथा एसटी वर्ग में भौतिकी में 76-80.99, रसायन में 88-84.99, वनस्पति विज्ञान में 72-74.99, गणित में 82-84.99, सांख्यिकी में 80-84.99 है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वुमेन में इतिहास में सामान्य वर्ग में 63, ओबीसी में 57, एससी में 60, एसटी में 60 तथा शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए 63 फीसद है।

रामजस में इसीए कोटा में ट्रायल शुरू

रामजस कॉलेज में पेंटिंग, गायन, नृत्य और अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में छात्र-छात्राओं ने ट्रायल दिया। रामजस कॉलेज में नृत्य, संगीत और अन्य विधाओं के माध्यम से छात्रों का चयन करने के लिए यह ट्रायल आयोजित किया गया। मॉर्डन डांस में ट्रायल देने आई संगीता ने बताया कि उसने 92 फीसद अंक पाए हैं और उसका प्रवेश लक्ष्मीबाई कॉलेज में हो भी गया है, लेकिन वह इस माध्यम से रामजस में प्रवेश लेना चाहती है। पल्लवी ने कुचिपुड़ी नृत्य का ट्रायल दिया। उसका कहना है कि मुझे उम्मीद है कि यहां मुझे प्रवेश मिल जाएगा क्योंकि यहां मेरी प्रस्तुति से निर्णायक मंडल खुश था।

error: Content is protected !!