पुलिस गोली से मरे युवक के परिजन को मुआवजा दिया जाए

100_7654दमोह (नरसिंहगढ़) / 27-07-2013 दिल्ली पुलिस द्वारा एक निर्दोष निहत्ते छात्र करण पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उक्त छात्र का केवल एक दोष था कि वह रात मे बाईक स्टंट कर रहा था ऐसा दिल्ली पुलिस का कहना है। इस संबध मे दिनंाक 29-07-2013 को श्री राज पाठक (राजा भैया) जिलाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण संसद नई दिल्ली की दमोह ईकाइ द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर महोदय जिला दमोह(म.प्र.) को दिया गया, जिसमे उन्होने कहा है कि 27-07-2013 कि रात दिल्ली पुलिस द्वारा उक्त छात्र करण पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, जबकि पुलिस के पास उक्त कार्य को रोकने के लिऐ ओर भी वैकल्पिक उपाय थे, इसलिये इस घटना की सी वी आई जांच कर पीडित परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिये और गोली चलाने वाले दोषी पुलिस कर्मी पर धारा 302 के तहत एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिये जांच प्रकिया के दौरान उन्हे निलंवित रखा जाना चहिये जिससे पीडित परिवार को न्याय मिल सके।

error: Content is protected !!