केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप कुमार जैन ‘आदित्य’, राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार, से दिनांक 12/08/13 को केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली मै मेरे द्वारा कई सालो से चली आ रही क्षेत्रीय समस्याऔ पर चर्चा की गई उनके द्वारा मुझे अस्वासन दिया गया है की आपके क्षेत्र की समस्याऔ को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का प्रयास किया जाऐगा ॥
राज पाठक. (राजा भैया)
जिला अध्यक्ष. दमोह प्रेस क्लब. जिला. दमोह (मध्य प्रदेश)
जिला अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण संसद. जिला. दमोह (मध्य प्रदेश)