उत्तर प्रदेश के नरेंद्र मोदी हैं आजम खान: बुखारी

bukhariमुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता आजम खान को एक बार फिर निशाने पर लिया गया है। विपक्ष के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आजम पर टिप्पणी की है। उन्होंने आजम खान को ‘उत्तर प्रदेश का नरेंद्र मोदी’ बताते हुए कहा कि उन्होंने साजिश के तहत दंगे करवाए, जिनके चलते मुस्लिमों का बड़ी संख्या में कत्ल हुआ और कई मुसलमानों को घर-बार छोड़ कर जाना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में बुखारी ने कहा कि न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से सारी बातें साफ हो गई हैं कि इन दंगों के पीछे कौन था। आपको बता दें कि एक टीवी चैनल ने कुछ दिन पहले एक स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा दंगों को काबू में न करने के पीछे राजनीतिक प्रेशर को वजह बताया गया था। इनमें कहा गया था कि दंगों के वक्त आजम खान के निर्देशों पर ही पुलिस काम कर रही थी। बुखारी ने कहा, ‘शुक्रवार की नमाज के दौरान मैं अपना स्टैंड क्लियर कर चुका हूं कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद से यह साबित हो गया है कि आजम नरेंद्र मोदी जैसे ही हैं।’ बुखारी ने कहा कि उन्हें लोगों की ओर से फोन कॉल्स आ रही हैं कि उन्हें दंगा प्रभावित इलाकों में जाकर देखना चाहिए कि वहां मुस्लिमों की क्या हालत हो गई है, लेकिन मुझे वहां जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आजम खान दंगा प्रभावित इलाकों में जाते हैं तो वह भी वहां जाने की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में मुजफ्फरनगर जाने से बुखारी को रोक दिया गया था। उन्हें पुलिस ने गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया था। बुखारी ने कहा, ‘मैंने कई बार पीड़ितों और उनके परिवार से मिलने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने मुझे जाने नहीं दिया।’ वैसे बुखारी मुलायम सिंह यादव को आजम खान को पार्टी से तुरंत निकालने के लिए भी कह चुके हैं। बुखारी का दावा है कि मुस्लिम आजम खान से नफरत करते हैं और आजम का लोगों से कोई सरोकार नहीं है। आजम पर वोट बैंक पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाने के साथ-साथ उन्होंने कहा कि वह सरकार के 10 विभाग देखते हैं, लेकिन मुस्लिमों को इससे अब तक कुछ फायदा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि खान के व्यवहार की वजह से राज्य में सांप्रदायिक तनाव है। http://daily.amarbharti.com

error: Content is protected !!