अहमदाबाद / हिन्दी साहित्य परिषद अहमदाबाद द्वारा प्रख्यात कवयित्री रजनी मोरवाल के गीत संग्रह “धूप उतर आई ” को अखिल भारतीय “रामेश्वर लाल खंडेलवाल ‘तरूण’ काव्य पुरुस्कार” प्रदान किया गया जिसमें शाल,ताम्रपत्र,ग्यारह हज़ार के चेक के साथ कृति की समीक्षा की गई । साथ ही इसी समारोह मे हिन्दी दिवस पर आयोजित कहानी प्रतियोगिता में उनकी कहानी को द्वितीय पुरुस्कार प्राप्ति पर रजत पदक व प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया ।
हिन्दी साहित्य अकादमी गुजरात से उनके काव्य संग्रह “सेमल के गाँव से ” को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया,जिसमें प्रमाण पत्र ,ट्राफ़ी के साथ रूपए 5000 की राशि का चेक प्रदान किया गया।
1 thought on “प्रख्यात कवयित्री रजनी मोरवाल सम्मानित”
Comments are closed.
धन्यवाद श्री गिरिधर जी ।