पटना। पटना में हुए विस्फोटों की निंदा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लगता है ये विस्फोट जानबूझ कर किया गया है, इसके पीछे महौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के आश्रितों को बिहार सरकार पांच लाख रुपये देगी।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है जिसके पास से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से राज्य में शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध अपनी जगह पर है लेकिन हमें इस संकट से मिलकर लड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस विषय पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा लाल कृष्ण आडवाणी ने उनसे फोन पर बात की है।