ब्लास्ट के बाद त्योहरों को देखते हुए सभी राज्यों में हाई अलर्ट

alertनई दिल्ली। पटना के गांधी मैदान में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्टों के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से हाई अलर्ट रहने को कहा और साथ ही त्योहारी सीजन के दौरान राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्रालय ने चुनाव होने वाले पांच राज्यों को रैलियों के दौरान सुरक्षा का उचित बंदोबस्त करने का भी निर्देश दिया है जहां विशेष रूप से शीर्ष नेता भाग ले रहे हों। सिलसिलेवार ब्लास्टों के एक दिन बाद भेजी एडवाइजरी [परामर्श ] में मंत्रालय ने राज्यों और संघ राज्यों से कहा कि वे संवेदनशील स्थानों, बाजारों, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रखें और पर्याप्त संख्या में सुरक्षों बलों की तैनाती करें। सूत्रों ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है वे आतंकवादियों द्वारा विध्वंसकारी गतिविधियां फैलाने की किसी भी संभावित कोशिश को विफल करने के लिए सभी एहतियात बरतें। विशेषकर उन जगहों पर विशेष नजर रखी जाएं जहां लोगों की भीड़भाड़ ज्यादा हों।

सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री ने अधिकारियों से राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मिजोरम में होने वाले चुनावी रैली में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त करने को कहा है क्योंकि आंतकवादी भीड़भाड़ वाली जगहों और रैली समारोहों को निशाना बनाने का प्रायस कर सकते हैं। पटना में रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के रैली से पहले हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्टों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। छह विस्फोट मोदी के रैली स्थल गांधी मैदान में या उसके आसपास हुए।

error: Content is protected !!