चैंकिंग के नाम पर दीपावली का ………

traffic police-डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव– दमोह/ तीन चार आरक्षक अचानक किसी वाहन को रोकते हैं और फिर कागजों की मांग के साथ उसमें कमी निकालने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है और फिर धीरे से दोनो के हाथ इधर उधर और वाहन चलने लगता है यह नजारा रहा दमोह सागर मार्ग का जहां दिन भर यह चलता रहा। आरटीओ सागर लिखे उक्त बूलेरो क्रमांक एमपी 15 टी -2117 में सवार अधिकारी और आरक्षकों द्वारा वाहनों को रोकने के सिलसिले के बारे में जानकारी लेने के उद्ेश्य से समाचार पत्र के इस प्रतिनिधि ने अपने वाहन को सडक के एक ओर खडा कर फोटो ग्राफर से फोटो उतारने का संकेत जैसे ही दिया उक्त बुलेरो में जल्दी-जल्दी बैठ वह लोग भाग खडे हुये जबकि कुछ फोटोग्राफ तो केमरे में कैद हो ही चुके थे। वहीं ट्रक क्रमांक एमपी 16 -0482 के चालक ने बतलाया कि साहब बहुत देर से पैसे की मांग की जा रही थी वह तो आप लोग आ गये तो सब ठीक हो गया वरना सम्पूर्ण दस्तावेज होने के बाद भी दीपावली का खर्च मांगा जा रहा था। इसी क्रम में स्थानीय खेतों में कार्य कर रहे मजदूरों ने बतलाया कि उक्त बुलेरो तो कई घंटों से खडी जांच कर रही है। खेर मामला जो भी हो परन्तु अनेक प्रश्र तो उपजते ही हैं अचानक सडक पर आया वाहन कैमरे को देखे क्यों भाग खडा हुआ?

error: Content is protected !!