शिव में पेयजल मुद्दा निराकरण मेरी प्राथमिकता-मानवेन्द्र

z1बाड़मेर / शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को देरासर ,हाथमा ,आंटा ,सियानी ,भदरू ,इंद्रोई ,जायडू।, हाले पौत्रो कि बस्ती ,देवड़ा कि बस्ती ,रेडाणा ,उतरी देर ,सहित दर्जन भर गाँवो में सभाओ को सम्बोधित किया। देरासर में आयोजित आम सभा में मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं शिव में सिर्फ और सिर्फ पेयजल को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहा हूँ ,शिव विधानसभा क्षेत्र में पानी का संकट चला आ रहा हें ,उन्होंने कहा कि परम्परागत पेयजल स्रोत ग्रामीणो का साथ निभाता हें ,उन्होंने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र को इंदिरा गांधी नहर और नरमदा से जोड़ कर ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हें ,उन्होंने काझा कि राज्य और केंद्र में भाजपा कि सरकार आते ही इस योजना पर काम शुरू होगा यह आपसे वादा हें ,इस अवसर पर स्वरुप सिंह राठोड ,स्वरुप सिंह खारा ,मौलवी अब्दुल करीम ,अब्दुल रहमान जायडू ,महावीर सिंह चुली ,गिरधर सिंह ,अयूब खान देरासर ,नारायण सिंह इंद्रोई ,सहित भाजपा के कई नेता साथ थे।
जसवंत सिंह कि रामसर में आम सभा गुरूवार को शुक्रवार को राजनाथ सिंह बाड़मेर में 
भाजपा के राष्ट्रय नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह गुरूवार को शिव क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जन सभा को सम्बोधित करेंगे वाही बाड़मेर प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में गुरूवार को ही सभा करेंगे ,जसवंत सिंह चौहटन ,धोरीमन्ना ,सिवाना और बालोततरा में भी आम सभाओ को सम्बोधित करेंगे ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह बाड़मेर में शुक्रवार दोपहर दो बजे गांधी चौक में आम सभा कर भाजपा प्रत्यासियो को जितने का आह्वान करेंगे
chandan singh bhati
error: Content is protected !!