लड़कियों के प्रति भेदभाव व हिंसा को रोकने के लिए संकल्प

DSC_0285DSC_0299जयपुर। जवाहर कला केन्द्र सभागार में आज जयपुर की पांच सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परिवार व पास पडौस में लड़कियों के प्रति भेदभाव व हिंसा को रोकने के लिए सजग पहरी की भुमिका अदा करने का सकंल्प लिया।एक्षनएड द्वारा छह माह के दौरान ‘बेटी जिन्दाबाद अभियान‘ के अन्तर्गत लोगों में गिरतेे षिषु लिंगानुपात एवं महिलाओं के प्रति बढती हिंसा का सामना करने के वातावरण व जागरूकता लाने का अभियान चलाया जा रहा है। लड़कियों के साथ लिंग आधारित भेदभाव की संस्कृति को समाप्त करने के लिए प्रवाह संस्था, टोंक स्थित तरक्की संस्थान, उमंग संस्थान, महारानी गायत्री देवी स्कूल, झोटवाडा स्थित सरकारी सीनीयर सैकण्डरी बालिका विद्यालय व महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रभावी रुप से लघु नाट्य व विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्षकों का मन मोह लिया।
एक्षनएड की राज्य समन्ववक ष्षबनम अजीज ने बताया कि हर रोज हजारों की संख्या में घटती लड़कियों की संख्या व जन्म से पहिले मारने की प्रवृति, पितृसत्तत्मक सोच और लालच की संस्कृति के विरुद वातावरण बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमति दीपक कालरा ने मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि अभियान में ष्षामिल लडके लडकियां लिंग आधारित हिंसा व भेदभाव मिटाने में राजदूत के रुप में समाज में जागरुकता लायेगें। उन्होने कहा कि समाज में व्याप्त भयंकर चुनौती का सामना करने के लिए कठोर कार्यवाही की जरुरत है।

कार्यक्रम के दौरान सेव दी चिल्डन के राज्य समन्वयक प्रभात कुमार, बेटी जिन्दाबाद अभियान की डॉ. मीता सिंह, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गोविन्द बेनीवाल, बाल अधिकार साझा मंच के विजय गोयल, अलारिप्पु संस्था के षिव नयाल एवं एस एम एस स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीरा माथुर, सरकारी बालिका स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता राघव, एक्षनएड के प्रेम रजंन सहित संबंधित स्कूलों के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एक्षनएड की कार्यक्रम अधिकारी जिज्ञासा ने किया।

-कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार
मो. 94140-47744

error: Content is protected !!