राजसमन्द। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी शनिवार 21 दिसम्बर को विधायक कार्यालय कांकरोली में जन सुनवाई करेगी। जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि किरण जन सुनवाई के उपरान्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। राजसमन्द के समग्र विकास एवं नियोजित विकास के लिए किरण नें जनता से सुझाव देने का भी आग्रह किया है।