पारीक की लघु नाटिका मंचन ने मन मोह लिया
-शाहपुरा- श्रीकेसरीसिंह बारहठ स्मारक समिति व नगर पालिका के तत्वावधान में त्रिमूर्ति स्मारक पर सोमवार को बारहठ शहीद समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी, पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, प्रधानाचार्य बंकटसिंह शक्तावत मौजूद रहे। इस मौके पर विशेषांक का भी लोकार्पण किया गया। समारोह में संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक ने जागो जागो शीर्षक से बारहठ की शहादत व आज के दौर पर लघु नाटिका का मंचन किया जिसको उपस्थित लोगों ने सराहा।


समारोह में जयपुर के स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र कुमार अजेय को स्मारक समिति की ओर से बारहठ सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की। अजेय के शाहपुरा न पहुंच पाने से यह सम्मान उनके जन्म दिन पर जयपुर में किया जायेगा। संयोजक राजेन्द्रप्रसाद सिंह डांगी, मंत्री चांदकरण मूंदड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान शहीद समारोह में वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में भक्तिभाव का हस हुआ है। स्वतंत्रता के बाद भी अब तक देशभक्ति का भाव आजादी के समय के अनुरूप नहीं हो पाया है, आजादी को बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि यह भाव पैदा हो।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी ने कहा कि बारहठ परिवार के त्याग व बलिदान से सभी को प्रेरणा लेने की महत्ती आवश्यकता है।
कवि डा. कैलाश मंडेला ने आजादी आंदोलन में बारहठ परिवार की भूमिका व उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कविता के माध्यम से अपनी भावांजली दी।
समिति के सदस्य राजकुमार बैरवा ने समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों की ओर से स्मारक स्थल पर केसरीसिंह बारहठ, जोरावर सिंह बारहठ, प्रतापसिंह बारहठ की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रृद्घासुमन अर्पित किए गए। आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्रप्रसाद सिंह डांगी ने आयोजन के महत्व तथा बारहठ परिवार पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बारहठ परिवार के सदस्य, आर्य समाज के प्रधान कन्हैयालाल आर्य, मंत्री सत्यनारायण तोलबिंया, कांग्रेस के नेता राजकुमार बैरवा, नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष मधु पोंडरीक, सर्वोदय संघ के जिला अध्यक्ष महेश व्यास, का. जगदीश टेलर सहित स्थानीय प्रबुद्घ व्यक्ति व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। -मूलचंद पेसवानी