जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 में आयोजित अखिल भारतीय/राज्य स्तरीय कहाणी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है। अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनाणी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर ब्यावर के श्री अर्जुन कृपलानी की कहाणी ’’निषानीअ जो नियाउ’’ ने प्रथम, अहमदाबाद के श्री मनोहर निहालानी की कहाणी ’’मुषक मोठी आई’’ ने द्वितीय एवं अजमेर के श्री नारायण मीरचंदानी की कहाणी ’’सावासूर’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर बीकानेर के श्री मोहन थानवी की कहाणी ’’जुदा’’ ने प्रथम, कोटा के श्री मुरारी लाल कटारिया की कहाणी ’’बुरव’’ एवं जयपुर के श्री गोपाल की कहानी ’’नई सुबुह’’ ने द्वितीय तथा अजमेर के श्री एम0टी0भाटिया की कहाणी ’’किस्तम जा रंग’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
नवोदित लेखकों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में भोपाल की सुश्री समीक्षा लच्छवानी की कहानी ’’नई करवट’’ ने प्रथम, अजमेर की सुश्री दीपावली सदारंगानी की कहाणी ’’चार डिगिलियूं जो रहस्य’’ ने द्वितीय एवं अजमेर की श्रीमती जया वंजरानी की कहाणी ’’षरारती अमित’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव