धन्‍यवाद यात्रा के दौरान सरहदी गांवों में पहुंचे मानवेन्‍द्र

manvendraबाड़मेर। धन्‍यवाद यात्रा के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने लोगों का आभार जताते हुए जनता के सुख दुख की हर घड़ी में खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्वता दोहराते हुए कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभुत सुविधाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर पूरे क्षेत्र का समग्र विकास करवाया जाएगा।
मानवेन्‍द्र ने आरोप लगाया कि पूर्ववती कांग्रेस राज में जन योजनाओं में भी पक्षपात किया गया था, लेकिन भाजपा की ऐसी परिपाटी नहीं है। शिव विधायक ने कहा कि भाजपा राज पारदर्शिता और निष्‍पक्षता से सभी लोगों और वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाएगें। धन्‍यवाद यात्रा के दौरार मानवेन्‍द्र ने शनिवार को फोगेरा, विशाला, दुधोड़ा, जानसिंह की बेरी, तिबनियार आदि गांवों का दौरा किया।
इस दौरान विशाला में ग्रामीणों द्वारा शिव विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया गया। शनिवार को मानवेन्‍द्र ने फोगेरा में नारायणसिंह की स्‍मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भी उदघाटन किया।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!