जयपुर। पीएम के विशेष सलाहकार और अंतर्राष्ट्रीय चिंतक डॉ. सैम पित्रोदा को राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का पहला कुलाधिपति नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की ओर से यह नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है। पित्रोदा ने वीडियो कांफ्रेंसिंह के माध्यम से इस बात पर जोर दिया कि कैसे प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है।
