सचिन पायलट 21 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे

सचिन पायलट
सचिन पायलट

जयपुर / प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष सचिन पायलट 21 जनवरी को दोपहर 1 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर एआईसीसी महासचिव और राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत भी उपस्थित रहेंगे। एयरपोर्ट से पीसीसी के बीच जगह-जगह सचिन पायलट का स्वागत होगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा. अर्चना शर्मा ने बताया कि पायलट सवेरे साढ़े 11 बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पायलट के पीसीसी मुख्यालय पहुंचने के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सेवादल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 5 बजे प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।

error: Content is protected !!