जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से राजस्थान में चल रही सामाजिक सुरक्षा जीवन वृतियों में आवेदन एवं भुगतान के बारे में सूचनाएं मांगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री में बताया कि विधवा, वृद्धावस्था एवं विशेष योग्य जन पेंशन योजनाओं में किसी भी कार्यदिवस पर ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका में आवेदन किया जा सकता है। इनके आवेदन पत्र इन निकायों पर उपलब्ध है। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में मात्र 71 आवेदन पत्र विभाग के पास लम्बित है। इनका निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
किरण ने जीवन वृतियों के अनियमित भुगतान का प्रश्न भी उठाया। राज्य सरकार नें आश्वस्त किया कि सभी जीवन वृतियों का भुगतान मासिक आधार पर नियमित रुप से किया जाएगा। जीवन वृतियों से संबंधित सभी आंकड़ो का अंकीकरण किया जा चुका है। ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की जा रही है।
प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर बनाई जाएगी सुक्ष्म वित्त समितियाँ
जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी के अतारांकित प्रश्न के उत्तर में राज्य सरकार नें बताया कि स्वयं सहायता समूहों को सक्षम बनाने और स्व उद्यमिता बढ़ाने के लिए सहकारी सुक्ष्म वित्त समितियाँ बनाई जा रही है। राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति में ये समितियाँ बनाई जाएगी।
राजस्थान सहकारी वित्त एवं विकास निगम सुक्ष्म वित्त समितियों को वित्तीय सम्बल प्रदान करेगा। ये समितियाँ सुक्ष्म उद्यमियों को साख सुविधा, बीमा सुविधा एवं विपणन में सहयोग करेगी। स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण एवं अनुसंधान सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं सुक्ष्म वित्त क्लब के गठन का कार्य भी करेगी। राज्य में अभी 10 सुक्ष्म वित्त समितियों का गठन किया जा चुका है। मार्च 2014 तक सभी प्रखण्डों में समितियाँ गठित कर दी जाएगी।