मायड़ भाषा के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियान

100_1602बाड़मेर / अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और राजस्थानी छात्र परिषद् के तत्वाधान में शुक्रवार और शनिवार को निम्बड़ी माता मंदिर प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवरिया के नेतृत्व में चलाया गया जिसमे सेकड़ो मायड़ भाषा प्रेमियो ने अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कर केंद्र सरकार से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने कि मांग कि। प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने को लेकर buy viagra today चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का तीसरा चरण निम्बड़ी माता मंदिर से आरम्भ किया गया जिसमे राजस्थानी भाषा प्रेमियो ने उत्साह के साथ भाग लेकर दस्तखत कर अभियान को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम प्रभारी जीतेन्द्र फुलवरिया समिति के कार्यकर्ता नेताराम जयपाल ,प्रकाश चौहान ,रंजीत,हनुमान डऊकिया ,भारत ,फुलवरिया खेमाराम शर्मा ,पवन विजय ,तथा प[राकेश सहित कई जनो कि उपस्थिति में सेकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर कर अभियान को गति दी
शास्त्री नगर में आधार कार्ड का शिविर रविवार को 
ब्वाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर क्षेत्र के वासिंदो कि सहूलियत के लिए रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स cialis online samples के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए एक दिवसीयय शिविर का आयोजन किया जायेगा। ग्रुप के मगाराम माली ने बताया कि शास्त्री नगर में लोगो को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाकर उनके आधार कार्ड रविवार को कबूतरों के चौक के पास लगाये जाने वाले एक डिकसीय शिविर में बनाये जायेंगे। जिन्हे आधार कार्ड बनवाने हे वो मगाराम माली से संपर्क कर सकते हें
शिव विधायक ने कि अधिक पटटे जारी करने की माग
बाड़मेर जिले में पिछले कई दिनों से डोडा पोस कमी के चलते डोडाधारी को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है जब इस मामले में कुछ दिन पहले ही डोड़धारियो ने शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को रुबरु कराया तो सिंह ने सरकार से बारे में जानकारी मागी तो कई चोक्का देने वाली बात सामने आई है दरसल पिछले पाच सालो से केन्द्र सरकार ने पटटे जारी करने में कमी करती जा रही है जिसके चलते इन दिनों डोडो पोस्ट की कमी हो रही है
सिंह के अनुसार डोडा पोस्ट की कमी इस वर्ष चल रही है इसका मुख्य़ कारण डोडा पोस्ट की कम पैदावार होना है क्योकि वर्ष 2011-12 में चितोडगढ़ व प्रतापगढ़ जिले के अंदर कुल 20,372 कास्तकारो को 9 ,491.30 हेक्टरय इलाके में डोडा पोस्ट की खेती करने के लिए भारत सरकार की और से पटे जारी किये गए थे लेकिन वर्ष 2012 -13 में मात्र 18351 कस्तकरो को 2445. 40 हेक्टेयर में ही डोडा पोस्ट की खेती करने के पटटे जारी किये गए इस कारण जो उत्पादन वर्ष 2011 -12 तक हुआ करता था उसका 25 फीसदी ही डोडा पोस्ट 2012 -13 उत्पादन हुआ इस तरह पिछले पाच सालो में लागतार डोडा पोस्ट की खेती में गिरावट आ रही है जिसके चलते आज यह हालात बने है और खास तोर से मारवाड़ के डोड़धारियो के साथ अन्याय हो रहा है जिसकी जिमेदार लिए केद्र सरकार है
इस पुरे मामले में मानवेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार को ख़त लिख कर यह माग की है कि डोडा पोस्ट की खेती करने के पटटे नए जारी किये जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह के हालात फिर से न बने सिंह के अनुसार विपक्ष की और से यह बात भी फैलाई जा रही है कि वसुंधरा सरकार ने डोडा पोस्ट देना कम कर दिया है जबकि इस डोडा पोस्ट के मामले का राज्य सरकार से कोई भी लेना देना नहीं है
बाड़मेर फ़ास्ट ट्रेक कौर्ट से भगाया अज्ञात लोगो ने हत्या के आरोपी को
बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर मुख्यालय पर शनिवार को सुबह फ़ास्ट ट्रेक न्यायलय में पेशी पर आये हत्या के एक आरोपी को उसके सहयोगियो ने सोची समझी रणनीति के तहत भगा दिया। कैदी के भागने से पुलिस के हाथ पाँव फूल गए हें। पुलिस ने शहर के  नाकेबंदी करा दी हें सूत्रानुसार मिठड़ा गाँव में हत्या के एक आरोपी कंवरराम जात को सदर पुलिस फास्ट ट्रेक न्यायलय में पेशी के लिए ले आई थी। इसी बीच न्यायलय पहुंचते वाहनो में आये अज्ञात लोगो ने उसे पुलिस से छुड़ा कर भगा दिया। एक बारगी इस घटना से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने नाकेबंदी करा दी हें 

chandan singh bhati 
nehru nagar barmer rajasthan 
9413307897
error: Content is protected !!