जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर बिखरी मुस्कान

a 1जयपुर। समाज की मुख्यधारा से कट चुके जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत प्रेम मंदिर संस्थान की ओर से शुक्रवार को राजापार्क स्थित संस्थान परिसर में होली फेस्टिवल आयोजित किया गया। समाजसेवी रितु अग्रवाल, वृद्धाश्रम अपना घर की संचालिका सुधा मेहता, पार्षद लेखराज जेसवानी और कवि-लेखक अमित बैजनाथ गर्ग ने कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की। संस्थान की सचिव रंजू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटीं। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न फिल्मी एवं गैर फिल्मी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम मेंं अपना घर के करीब 15 सदस्यों ने भी शिरकत की। समापन पर सालभर शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
-रंजू जैन
सचिव, प्रेम मंदिर संस्थान
9414071776

error: Content is protected !!