चुनान के दौरान हुए दो गुटो मेँ झगड़े ने पकड़ा तुल

badmer thumbबाड़मेर / बायतु। क्षेत्र के कानौड़ कस्बे में दो दिन पूर्व हुई घटना के बाद
शुक्रवार को गिड़ा, बायतु पुलिस व आरएसी के जवान दिनभर तैनात रहे वही
कस्बा भी पूर्ण रूप से बंद रहा। आंदोलनकारी कानौड़ कस्बे में एकत्र हुए
तथा बाजार बंद करवाया। इस दौरान राह चलते एक बाइक सवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मौके पर गिड़ा तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम व
गिड़ा थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी पहुंचे। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ
तथा कुछ दुकानें भी खुली।
बाड़मेर कल हुए चुनावो के  दौरान फर्जी मतदान के लिए आए विभिन्न दलो के
समर्थको ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रो के बहार आपस मेँ भीड़ गए
जिसमे चार से अधिक लोग घायल हो गए ,दो स्थानो पर  रिवाल्वर तनने की
शिकायते प्रशासन को मिली हैं। सूत्रानुसार कानोड़ गाँव के एक बूथ पर मतदान
समाप्ति से चंद मिनट पहले फर्जी मतदान के इरादे से आये युवको को ग्रामीणो
द्वारा रोके जाने पर युवको द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमे
तीन युवक गंभीर घायल हो गए चार अन्य को मामूली चोटें आई ,इसी तरह बायतु
के एक बूथ पर दलित युवक की पिटाई करने ,नेहरू की ढाणी ,और भुरटिया ने
कांग्रेस भाजपा के समर्थको के बीच रिवाल्वर तानने ,रामदेरिया के एक बूथ
पर एक एजेंट के साथ मारपीट ,सांभरा पचपदरा में  मतदान केंद्र पर लगे
सरकारी कर्मचारी भट्टराम भील के साथ हाथा पाई ,भाडखा भीमड़ा रोड पर नगर
पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलराम प्रजापत पर कातिलाना हमला किया गया। जिले
भर से छूट पुट घटनाओ के भी समाचार हैं ,कानोड़ में इस हमले के विरोधः में
शुक्रवार को कानोड़ बंद रखा गया साथ ही ग्रामीणो ने बैठक कर आरोपियों के
खिलाफ कार्यवाही की मांग की ,इधर जिला मुख्यालय पर भाडखा और कानोड़ में
हमले की निंदा और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अहम
बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे प्रशासन पर सरकारी दबाव में काम करने का आरोप
भी लगाया गया।

जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!