अजमेर / भरतपुर / कठुंबर। लोकसभा चुनाव 2014 में राजस्थान की बाकी बची पांच सीटों पर 24 अप्रेल को मतदान होना है। भाजपा प्रदेश आलाकमान के निर्देशानुसार दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिये अजमेर संसदीय क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत और जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को जीताने के लिये अपनी ताकत झौंक रहे है।रविवार को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कठुंबर विधानसभा क्षेत्र में अजमेर से गये तीनों भाजपा प्रतिनिधियों ने सोखर, खेतड़ी, टिटपुरी, सीताहेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में सर्व समाज सहित व्यापारियों की अलग अलग बैठकें लेकर आगामी 24 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कठुंबर से लोकसभा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में स्थानीय विधायक मंगलराम कोली, विधानसभा प्रभारी श्यामशरण नरूका और अजमेर के तीनों भाजपा प्रतिनिधियों ने कई सभायें आयोजित की।
सभा को संबोधित करते हुये अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी हैं। राजस्थान में वसुंधरा को जीताया तो अब देश में मोदी को जीताने के लिये भाजपा प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाये।
सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 24 अप्रेल को बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराये ताकि भाजपा विजयी हो सके।
कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि हमने बूथ जीता, विधानसभा जीती, अब लोकसभा जीतेंगे। इस समय देश की आस नरेंद्र मोदी के साथ है। बच्चा बच्चा मोदी अबकी बार के नारे लगा रहा है। हमे पूरी निष्ठा और परिश्रम से अपने लोकप्रिय प्रत्याशी को जीताकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिये 24 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराये।
कंवल प्रकाश किशनानी
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र, समन्वयक
मो. 9829070059