जोधपुर / बिलाडा: नेशनल हाइवे 112 पर पिचियाक ग्राम में पैट्रोल पम्प के
सामने सब्जी से भरी पिकअप गाडी अनियन्त्रित होकर पलटी खा गई। लेकिन गनीमत
रही की सामने आ रही मोटरसाईकिल चालक की होशियारी के चलते बडा हादसा टल
गया। मोटरसाईकिल चालक ने अंदाजा भापते हुए अपनी मोटरसाईकिल सडक के
किनारें खडे में उतार दी। जिससे कोई अनहोनी नही हुई। खडे में गिरने से
मोटर साईकिल पर चालक व एक अन्य को मामुली चोटें आई। बबूल व झाडियों से
उनको खरोचे आई। वही पिकअप चालक घायल हो गया और उसे बिलाडा अस्पताल में
लाया। जहा उसका इलाज किया गया। घटना की सूचना पाकर बिलाडा पुलिस भी मौके
पर पहुची। वही पिकअप के पलटने से उसमें भरी सब्जिया सडक पर बिखर गई।
समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ।
पहले दिन थार की गर्मी का असर रेल इंजन हाँफा
बाड़मेर / आज पहली बार बाड़मेर आई यशवंतपुरम एक्सप्रेस को थार की तपती गर्मी
का एहसास हो गया शायद इसीलिए आज बाड़मेर पहुँचने से पहले ही बालोतरा के
पास गाड़ी का इंजन हांफने लगा और जवाब देने लगा।फिर दुसरा इंजन मंगाकर
गाड़ी को बाड़मेर के लिए रवाना किया।बालोतरा से गाड़ी के बायतु रेलवे स्टेशन
पहुँचने पर यशवंतपुरम एक्सप्रेस का स्वागत किया गया बायतु व्यपार मंडल ने
पायलट व गार्ड को साफा पहनाकर स्वागत कर आभार जताया।
बायतु स्टेशन पर लगभग आधा घण्टा ट्रेन का ठहराव हुआ फिर ट्रेन बाडमेर के
लिए रवाना हुई
जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612