भजन गायक श्याम पालीवाल का अज्ञात लोगों ने किया अपहरण

aबाड़मेर / बालोतरा। पुलिस थाना बालोतरा में तेजाराम पुत्र गौरीशंकर पालीवाल
ने अपने पुत्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस में
रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार शाम उनका पुत्र श्याम पालीवाल व राजू
माली गांधीपुरा के वार्ड संख्या 30 में खड़े थे तभी 6-7 लोग एक
स्र्कोपियों गाड़ी में सवार होकर आए और राजू के साथ मारपीट करने की कोशिश
करने लगे तभी राजू वहा से भाग गया और वे लोग श्याम पालीवाल को जबरदस्ती
गाड़ी में डालकर उठा ले गए।
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा
लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!