जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की राजस्थान क्रिकेट में वापसी हो गई है। ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को जयपुर में चुनावी नतीजे घोषित किए। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष किशोर रूंगटा ने मोदी की आरसीए में वापसी का विरोध किया था। हालांकि बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में मान लिया था कि ललित मोदी ने आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। उन्हें 33 में से 26 वोट मिले। पिछले साल 19 दिसंबर को आरसीए के चुनाव हुए थे। चुनाव सुप्रीम कोर्ट के दो सेवानिवृत न्यायाधीशों एनएम कासनीवाल और एसपी पाठक की निगरानी में हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह आरसीए को चुनाव के नतीजे घोषित करने को कहा था। न्यायाधीश अनिल आर दवे की पीठ ने कोर्ट की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी को सीलबंद बैलेट बॉक्स खोलने और 6 मई को नतीजे घोषित करने का निर्देश दिया था। ललित मोदी पर आईपीएल में वित्तीय गड़बडियों का आरोप है। बीसीसीआई ने सितंबर 2013 में मोदी पर प्रतिबंध लगा दिया था।
ललित मोदी इस वक्त लंदन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं। मोदी को बीसीसीआई के निलंबित अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन का धुर विरोधी माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट को चुनौती देने की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा था कि चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद वह नियमों के मुताबिक ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। ललित मोदी ने आरसीए का चुनाव जीत लिया है। ऎसे में बीसीसीआई आरसीए के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।
ललित मोदी रेड काॅर्नर नोटिस के चलते अभी देश से बाहर है। वह लंदन से आरसीए की कार्यकारिणी को चलाएंगे। आरसीए के घोषित परिणामों में ललित मोदी गुट पूरी तरह हावी रहा। सोमेन्द्र तिवारी सचिव और पवन गोयल कोषाध्यक्ष के पद पर विजयी रहे। दोनों ललित मोदी गुट के उम्मीदवार थे। इसके साथ डिप्टी प्रेसीडेंट पद पर मोदी के खास माने जाने वाले मोहम्मद आब्दी विजय रहे। मोदी गुट की जीत के बाद आरसीए एकेडमी में जश्न का माहौल नजर आया। ललित मोदी गुट का कहना है कि आरसीए में ललित मोदी की वापसी से क्रिकेट के विकास को गति मिलेगी।
परिणाम पर लगी थी रोक
आरसीए के चुनाव 19 दिसंबर को हुए थे। किशोर रूंगटा की मोदी की उम्मीदवारी को लेकर जनहित याचिका के चलते सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी थी। आरसीए एकेडमी में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ही लिफाफे खोले गए। इसके अलावा उपाध्यक्ष के छह पदों के लिए अमीन पठान, रतन सिंह, राजेन्द्र सिंह विजयी रहे। इसके अलावा उपाध्यक्ष के तीन अन्य पदों पर सुशील शर्मा, विमल शर्मा और वेद व्यास ने कब्जा जमाया। संयुक्त सचिव के चार पदों के लिए नरपत सिंह, प्रदीप नागर और शक्ति सिंह राठौड़ सहित विनोद सहारण रहे। विजयी उम्मीदवारों का कहना है कि श्रीनिवासन और बीसीसीआई की चुनाव में करारी हार हुई है। http://news4rajasthan.com