बाड़मेर / पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 20
मई से बाडमेर के आदर्श स्टेडियम मे आयोजित होगा।जिसमे बाडमेर जिले से
दर्जी समाज की कई टीमे भाग लेगी।ललित गोयल ने बताया कि इस क्रिकेट
प्रतियोगिता मे कुल 20 टीमे भाग लेगी तथा विजेता टीम को 1 कप 12 ट्रापी
एवं ईनामी राशि दी व उप विजेता और सराहनीय टीमो को 25 मई को सम्मानित
किया जाएगा ।
समाज अध्यक्ष अशोक पार्षद ने बताया कि सभी टीमो के रहने व खाने की
व्यवस्था समाज द्धारा की जाएगी।
जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612