ब्यावर। लोकसभा संसदीय क्षेत्रा राजसमन्द (22) के सांसद निर्वाचन हेतु गत 17 अप्रैल को को मतदान करवाया गया था। मतदान के पश्चात् चुनावी उम्मीदवारों के ईवीएम मशीनों में बंद भाग्य का फैसला 16 मई को होने वाली मतगणना में हो जाएगा।
राजसमंद संसदीय क्षेत्रान्तर्गत अजमेर जिले की ब्यावर विधान सभा के साथ ही जिला पाली की जैतारण, जिला नागौर की मेड़ता व डेगाना तथा राजसमंद जिला की कुम्भलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा व भीम विधान सभाएं सम्मिलित हैं। जिसके सांसद निर्वाचन हेतु कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे, उनमें भारतीय जनता पार्टी के हरिओम सिंह राठौड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के गोपाल सिंह शेखावत, आम आदमी पार्टी के प्रदीप सिंह भटनागर, बहुजन समाज पार्टी के नीरूराम जाट, समाजवादी पार्टी के गुलाम फरीद, जय महाभारत पार्टी के लक्ष्मण, जागो पार्टी के इदरिश मोहम्मद तथा निर्दलीय उम्मीदवार सर्वश्री हीरा काठात, सूर्य भवानी सिंह, भंवर लाल माली , संजय चौधरी व खीमाराम सालवी के नाम शामिल हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (ब्यावर) एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि जिला कलेक्टर राजसमंद के निर्देशानुसार राजसमंद जिला मुख्यालय पर होने वाली मतगणना को लेकर उन्होंने ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा हेतु वांछित डयूटी / सहयेाग प्रदान करने केलिए ब्यावर से सहयोगी स्टाफ राजसमंद जिला मुख्यालय सायंकाल पहुंच गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजसमंद कैलाशचन्द वर्मा के अनुसार निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग की मंशानुरूप आदर्श आचार-संहिता की पालना करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामात राजसमंद लोकसभा के निर्वाचन की मतगणना हेतु सुनिश्चित कर लिये गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2014 को लेकर शुक्रवार 16 मई को बालकृष्ण विद्याभवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली (राजसमंद) में प्रातः 8 बजे मतगणना शुरू होगी। लेकिन कार्मिकों को प्रातः 6 बजे प्रवेश करना होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रोंकी मतगणना एक साथ और इसी के साथ पोस्टल बेलेट की मतगणना होगी। राउण्डवार परिणामों की जानकारी की उद्घोषणा की व्यवस्था की गई है। पूरे संसदीय क्षेत्रा को आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 201 राउण्ड होंगे। जिसकेलिए मतगणना को लेकर 84 टेबिलों की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द वर्मा ने बताया कि विधान सभावार ईवीएम मशीनों के राउण्ड में ब्यावर के 20 राउण्ड, जैतारण के 21 राउण्ड, मेड़ता के 25 व डेगाना के 17 राउण्ड, भीम व नाथद्वारा के 30-30 राउण्ड तथा कुम्भलगढ़ व राजसमंद के 29-29 राउण्ड में मतगणना सम्पन्न होगी। एक अनुमान के आधार पर दोपहर पश्चात् तक इस संसदीय सीट का परिणाम घोषित हो सकेगा। परिणामों के रूझानों की जानकारी उद्घोषक राउण्डवार लाउडस्पीकर के माध्यम से करेंगे। जिसकेलिए उद्घोषक नियुक्त किये गए हैं।
मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्र में कार्मिकों केलिए ड्यूटी पास ज़ारी किए हैं। बालकृष्ण स्टेडियम के भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित मुख्य प्रवेश द्वार से निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत सभी अधिकारी कार्मिकों और मतगणना स्टाफ और उनके वाहनों का प्रवेश होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों, उनके निर्वाचन अधिकर्ताओं एवं मतगणना एजेन्टों का प्रवेश भी स्टेडियम के मुख्य द्वार से ही होगा, जिन्हें अनिवार्य रूपसे अपनी पहचान एवं अनुमति पत्रा सुरक्षा अधिकारियों को दिखाना होगा। बिना अनुमति पत्रा एवं पहचान पत्रा के किसीभी निजी व्यक्ति अथवा एजेन्ट का प्रवेश वर्जित होगा। केवल निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को स्टेडियम के द्वार के भीतर एक वाहन लाने की अनुमति रहेगी। ऐसे वाहन के नम्बर पुलिस अधिकारियों को बताना आवश्यक होगा। विद्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग की गई है। मतगणना स्टाफ एवं मतगणना एजेन्ट के लिए पृथक प्रवेश की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधिकारियों की सभी जांच अनिवार्य रूपसे की जाएगी।
मीडिया सेन्टर देंगे रूझाने की जानकारी
राजसमंद लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए 16 मई को कांकरोली (राजसमंद) के बालकृष्ण विद्याभवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाली मतगणना होगी। उनके रूझानो की जानकारी के लिए मतगणना केन्द्र में मीडिया सेन्टर की व्यवस्था की गई है। जहां प्रेस प्रतिनिधियों के लिए टेलीफोन, फेक्स, टी.वी., कम्प्यूटर एवं एल.सी.डी. प्रोजेक्टर से बडे़ स्क्रीन पर राजसमन्द संसदीय सीट सहित देश भर के रूझान भी प्रदर्शित हांेगे। मीडिया सेन्टर के अलावा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय राजसमंद के दूरभाष नम्बर 02952-221210 एवं 220212 पर भी राउण्डवार रूझान आमजन जान सकेगें। इसके अलावा पुरानी कलेक्ट्री परिसर, कांकरोली के पुराने बस स्टेण्ड एवं राजनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर भी मतगणना के रूझान प्रदशित होगें।