सानाराम ने जसवंत सिंह को 87 हजार वोटो से हराया

Colonel-Sonaramबाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के  बागी वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे थे। जसवंत सिंह को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कर्नल सोनाराम ने शिकस्त दी। कांग्रेस उम्मीदवार हरीश चौधरी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
गौरतलब है कि जसवंत सिंह भाजपा से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे थे। जसवंत सिंह एनडीए शासन में विदेश और वित्त मंत्री रह चुके हैं। दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम पाला बदलकर भाजपा में आए हैं। सोनाराम बाड़मेर से कांग्रेस की टिकट पर सांसद रह चुके है।

बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी करनाल सोनाराम ने सितयासी हज़ार से अधिक मतों से विजय हासिल की। करनाल करनल को चार लाख सितयासी हज़ार चार सौ सितयासी वोट और जसवंत सिंह को चार लाख तेरह वोट मिले। जसवंत सिंह को शिव और जैसलमेर कर्नल को बाड़मेर ,बायतु ,गुड़ा ,सिवाना ,पचपदरा और चौहटन में बढ़त मिली।

मतगणना स्थल पर अव्यवस्थाओ का आलम 

बाड़मेर राजस्थान की सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली बाड़मेर लोकसभा सीट के लिए मतगणना   , जिला प्रशासन की और से अव्यवस्थाओ को सही तरीके से अंजाम नहीं दिया ,जिला प्रशासन  अधिकारियो में चुनाव कार्य के अनुभव की कमी को साफ़ तौर से देखा गया। पुरे केंद्र पर कही जिला प्रशासन की व्यवस्थाए नज़र नहीं आई ,मीडिया सेंटर पर प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर पाया ,पत्रकारों को सूचना के लिए इधर उधर भटना पड़ा। साथ ही जिस  मिडिया सेंटर स्थापित किया वो न केवल अपर्याप्त स्थान था बल्कि  राउंड वार मतगणना की सूचना मिडिया तक पहुँचाने प्रावधान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया

बार बार मतगणना रोक व्यवधान डाला प्रशासन ने 

चुनाव आयोग के  निर्देशानुसार  जिला प्रशासन मतगणना  में कामयाब नहीं हुआ ,जिला प्रशासन ने सुबह बेलेट पेपर गिनती किये बिना मतगण्ा के राउंड शुरू करवा दिए ,जबकि निर्देशानुसार बेलेट पेपर की गिनती के बाद मतगणना शुरू करवाई जनि चाहिए थी ,बेलेट पेपर का काम अधूरा छोड़ प्रशन ने मतगणना शुरू कर दी , विभिन विधानसभा क्षेत्रो की टेबलों पर गिनती का काम कही ज्यादा कही  धीमा चल रहा था ,जिसके कारन प्रशासन ने ने कई बार मतगणना  बीच में रुकवा दी ,प्रशासन ने मतगणना रुकवा करीब ढाई बजे पोस्टल बेलेट गिनने का काम शुरू करवाया ,करीब दो घंटे मतगणना  रुक्का रहा।

रिफायनरी  लगाने के प्रयास जारी रहेंगे-कर्नल 

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से जीत का सेहरा बांधने के बाद मतगणना स्थल पर पत्रकारों  बातचीत करते हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा की बाड़मेर की जनता  स्नेह दिया उसका आभारी हूँ। उन्होंने कहा की बाड़मेर में रिफायनरी लगे इसके प्रयास उनकी तरफ से जारी ,रहेंगे उन्होंने कहा की रिफायनरी बड़ा मुद्दा हैं उस पर जनहित के अनुरूप काम कराया जाएगा ,जमीनो के मामले में कई अधिकारी निलंबित भी हुए ,रिफायनरी के   रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में कार्य किया जायेगा ,उन्होंने  कहा की भाजपा के कई नेताओ ने मुझे हराने का काम किया ऐसे कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी को कार्यवाही करनी चाहिए ,उन्होंने कहा की जो लोग मेरे साथ कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये हैं उन्हें पार्टी में समानजनक पद दिलाने का प्रयास करूँगा ,कर्नल ने कहा  जैसलमेर बाड़मेर का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी।

chandan singh bhati 
error: Content is protected !!