दिशा फाउंडेशन में हुआ अपकमिंग राजस्थानी फिल्म ‘टांको भिड़ गयो’ का प्रोमोशन
जयपुर। विशेष बच्चों के लिए कार्यरत दिशा फाउंडेशन के निर्माण नगर-सी स्थित परिसर में बुधवार को अपकमिंग राजस्थानी फिल्म ‘टांको भिड़ गयो’ के कलाकार सचिन चौबे, नैंसी जोहल, शांतनु सिरोलिया, नील ढिल्लो और निर्देशक निशांत भटनागर ने विशेष बच्चों से मुलाकात की। कलाकारों ने बच्चों और उनके परिजनों से फिल्म निर्माण के दौरान की यादों को साझा किया। इस अवसर पर दिशा की फाउंडर पीएन काबूरी, निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा, सह-निदेशक अर्पिता यादव, कवि-लेखक अमित बैजनाथ गर्ग और धर्मेंद्र उपाध्याय भी मौजूद थे।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
निर्माण नगर-सी, जयपुर
मो. : 8233788887
