जयपुर। राज्य के आने वाले बजट पर सरकार ने जनता से आॅनलाइन सुझाव मांगे हैं। बजट में आप अपने लिए क्या चाहते हैं, कैसा होना चाहिए सरकार का बजट, सरकार बजट में क्या शामिल करे, इस पर आप भी घर बैठे सरकार को आॅनलाइन सुझाव दे सकते हैं। वित्त विभाग की वेबसाइट www. finance.rajasthan. gov.in पर बजट पर सुझाव देने के लिए Suggestions for Modified Budget 2014-15 के नाम से लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इस लिंक पर 6 जून तक बजट के बारे में आम लोग आॅनलाइन सुझाव दे सकते हैं। आप अपने सुझाव 500 शब्दों में दे सकते हैं। यह पहली बार है जब सरकार बजट के बारे में आम लोगों से आॅनलाइन सुझाव ले रही है।
बजट पर समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव लेने के लिए बजट से पहले बजट परामर्शद़ाी समितियों की बैठकें बुलाई जाती रही हैं। इस बार सरकार जून अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में बजट सत्र बुला सकती है। बजट पर व्यापारियों, किसानों, उद्यमियों सहित विभिन्न वर्गों की बैठकें भी जून में शुरू होने वाली हैं लेकिन सबसे पहले आम लोगों से आॅनलाइन सुझाव मांगे हैं।
जिनके सुझाव बजट में होंगे शामिल, उन्हें मिलेगा पुरस्कार
जो भी व्यक्ति बजट में अपने सुझाव देना चाहे, उसे वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन पर अपना नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद उसके सामने योजनाओं का ब्योरा होगा। इन योजनाओं को लेकर अपनी प्राथमिकता दर्ज करवाने के साथ ही इनकी बेहतरी के लिए वह अपने सुझाव दर्ज करवा सकेगा। इनमें से जिन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, उसके प्रणेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
10 जून तक दे सकेंगे सुझाव
10 जून तक लोग इस एप्लीकेशन पर अपने सुझाव दे सकेंगे। इसके बाद सुझावों के आधार पर बजट को अंतिम रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। जिन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा उनका कारण बजट के बाद इसी एप्लीकेशन पर बताया जाएगा। राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक के लिए लेखानुदान पारित करवाया है। इससे पहले उसे मॉडीफाइड बजट पेश करना है। करीब डेढ़ महीने से बजट फाइनलाइजेशन कमेटी (बीएफसी) विभिन्न विभागों से प्रस्ताव लेकर मॉडीफाइड बजट प्रारूप तैयार कर ही थी। अब सभी विभागों की बीएफसी पूरी हो चुकी है। News4rajasthan