राज्यमंत्री मेघवाल 30 मई को इलाके के दौरे पर

nihal_chandश्रीगंगानगर / केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र के सांसद निहालचंद मेघवाल
30मई को इलाके के दौरे पर आ रहे है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक
निहालचंद 30 मई की दोपहर को सड़क मार्ग से हनुमानगढ जिले के पगू कस्बे में
पहुचेंगे.जहां से माता ब्रहाम्णी मंदिर में धोक लगाएगे. 31मई को निहालचंद
श्री गंगानगर जिले के कुछ कस्बों का दौरा करेंगें.
नोरतराम लोरोली

error: Content is protected !!