राष्ट्रीय मेघवाल युवा छात्र संगठन राजस्थान-प्रदेश के प्रदेश
प्रचारमंत्री नोरतराम लोरोली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को
पत्र लिखकर अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिऐ
कानूनी व्यवस्था लागू करने की मांग की.
प्रदेश नोरतराम लोरोली ने लिखा कि देश में अनुसूचित जाति पर अत्याचारों
का ग्राफ लगातार बढ रहे है. इन मामलों चाहे मामला राजस्थान सीकर की 11
वर्षीय मासुम दामिनी काण्ड का हो, या हरियाणा के भगाणा गैंगरेप ओर चाहे
उत्तर प्रदेश के बदायूं के गैंगरेप उसके बाद हत्या का.
उत्तरप्रदेश के बदायुं में हुये दो नाबालिग बालिकाओं के गैंगरेप व उसके
बाद हत्या कर लाश पेड पर लटकाने के मामले ने अनुसूचित जाति वर्ग पर हो
रहे अत्याचारो को साफ तौर पर उजागर किया है। भगाणा गैंगरेप काण्ड की चारो
पीडित दिल्ली के जतँर मंतर पर कई दिन से धरने पर बैठी है,मगर कोई सुनवाई
नही हौ रही.
पीडित परिवार के लोग न्याय पाने के लिए आवाज उठाते है तो किसी प्रकार
उनकी अवाज दबा दी जाती है. अपराधी अपराध कर खुलेआम घूमते है।
एससी वर्ग पर हो रहे अत्याचार किसी से छुपा नही है,मगर सब आंख बंद करके बैठे है।
1 thought on “अनुसूचित जाति वर्ग पर हो रहे अत्याचार पर लिखा मोदी को पत्र”
Comments are closed.
Is atyachar ko band karvao sir