सामाजिक समरसता के अग्रणी नेता थे मुण्डे : किरण

kiranउदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुण्डे के आसामयिक निधन पर गहरी संवेदना  व्यक्त की। किरण नें कहा कि श्री मुण्डे के दिवंगत होने के समाचारों से वे स्तब्ध रह गयी। श्री मुण्डे बहुत उर्जावान एवं स्वेदनशील राजनीतीज्ञ थे। सामाजिक समरसता बढ़ाने में वे अग्रणी रहने थे। उनके निधन से पार्टी एवं देश को अपूरणीय क्षति पहूँची है। किरण ने कहा कि गोपीनाथ मुण्डे महाराष्ट्र  में भाजपा के विस्तार के शिल्पी थे। सादगी, सरलता एवं सह्रदयता के धनी श्री मुण्डे राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्रों में पूरी कर्मता से सक्रियथे। उन्होने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं शोक संतप्त परिवार को असीम धैर्य के लिए कामना की है।

error: Content is protected !!