राजसमंद. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी गुरूवार को जन साधारण के अभाव अभियोग सुनेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक माहेश्वरी गुरूवार 12 जून को प्रातः दस बजे से दोपहर एक बजे तक सौ फीट रोड़ स्थित विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगी। इस समयावधि में वे जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं से भेंट व चर्चा करेगी। तत्पश्चात् किरण माहेश्वरी विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगी। वे विगत दो दिनों से नई दिल्ली में भारत सरकार के मंत्रीगणों एवं अधिकारियों से मेवाड़ की समस्याओं और विकास योजनाओं पर चर्चा कर समाधान के प्रयास कर रही थी। वे गुरुवार को ही राजसमंद पहुँचेगी।