जुआरियो और शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही

badmer newsबाड़मेर / जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में पुलिस ने शराब तस्करो और जुआरियो के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध शराब और पैसे बरामद किये केवलचन्द स.उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर रानीदेषीपुरा में मुलजिम उदयसिंह पुत्र धनसिंह राजपूत नि. रानीदेषीपुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 54 बोतल व 24 केन बीयर, 43 पव्वे सादा देषी शराब व 70 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह चेनाराम हैड कानि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर भाड़खा में मुलजिम गोरखाराम पुत्र जैसाराम जाट नि. भाड़खा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
हरिराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गिड़ा में आम्बाराम पुत्र माधाराम भील नि. गिड़ा के पास अवैध व बिना लाईसेन्स का धारदार छुरा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
मुलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर हनवंत सराय के पास सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेल रहे मुलजिम मेहराज अली पुत्र यासीन अली मुसलमान नि. बडी मस्जिद के पास बालोतरा वगैरा 5 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850 रूपये जुआ राषी बरादम कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जायदाद के लिए विवाहिता की हत्या,जल कर किये सबूत नष्ट
बाड़मेर / सरहदी जिले बाड़मेर के बालोतरा थाना में एक विवाहिता की उसके ससुराल पक्ष द्वारा जायदाद के लालच में हत्या कर शव का दाह संस्कार कर सबूत मिटने का हुआ। पुलिस सूत्रानुसार बींजाराम पुत्र वगताराम रावणा राजपूत नि. कुण्डा ने पुलिस थाना बालेातरा़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम घीसुसिंह पुत्र चैथसिंह रावणा राजपूत नि. जसोल वगैरा 8 द्वारा षड़यन्त्र रचकर मुस्तगीस की बहिन की जमीन हड़पने की नियत से हत्या कर दाह संस्कार कर सबूत नष्ट करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थीया नि. बालेातरा ने पुलिस थाना बालेातरा़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम फिरोजखां पुत्र याकुबजी छीपा नि. बालोतरा वगैरा 2 द्वारा मुस्तगीस के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर मारपीट करना, मकान में तोड़फोड़ कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!